Bikaner/बीकानेर
यह घटना बीकानेर जिले के नोखा की है। जहां काम करते समय अचानक दीवार से गिर जाने से व्यक्ति की मौत हो गई। इस संबंध में धुपालीया निवासी धर्मदास ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, भाई जगदीश घर में काम कर रहा था। जिसके चलते वो अचानक दीवार से गिर गया ओर मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।