RASHTRADEEP NEWS
जानकारी के अनुसार बीकानेर जिले के करमीसर की रोही में एक व्यक्ति की करंट से झुलसने से मौत हुई है। मृतक की पहचान शिवराम पुत्र दुर्गाराम उम्र 47 निवासी करमीसर के रूप में हुई है। सेवादार लक्ष्मण सिंह चौहान को सूचना मिलने पर एम्बुलेंस लेकर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत के साथ मौके पर पहुंचे। नाल थाना के एएसआई सुभाष, राकेश, श्रवण आदि की निगरानी में शव को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।