Bikaner News: व्यक्ति पर चाकू से किया हमला, आई गंभीर चोटे।
यह घटना बीकानेर जिले के नोखा के मुख्य गुवाड़ मौजा पारवा की है। जहां 13 फरवरी की शाम को जान से मारने की नियत से एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में वार्ड नम्बर पांच पारवा के रहने वाले हिम्मत सिंह ने नारायणराम, अचलसिंह, हलफदास, गोपीकिशन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया, जान से मारने की नियत से आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। जिसके चलते व्यक्ति के शरीर पर गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।