Bikaner News
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के कातर क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब 40 यात्रियों से भरी एक निजी बस सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। यह घटना रीडी और बाना के बीच की बताई जा रही है, जहां कातर की ओर जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर पोल से जा भिड़ी।
गनीमत रही कि बिजली के तार नहीं टूटे, वरना करंट की चपेट में आकर बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार थे। सूत्रों के अनुसार, इस दुर्घटना में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं लेकिन सभी खतरे से बाहर हैं। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों की मदद की और हादसे की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी। पुलिस और बिजली विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए क्षेत्र में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी ताकि किसी भी तरह की दूसरी अनहोनी रोकी जा सके।