RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के नोखा के देसलसर-जांगलू रोड की है। जहां बुधवार शाम 4.15 तेज रफ्तार बोलेरो ने युवक को टक्कर मार दी, जिसके चलते युवक की मौत हो गई। इस सम्बंध में देसलसर निवासी भगवानाराम ने मामला दर्ज करवाया है।
याचक ने बताया कि, उसका छोटे भाई रतनलाल मेघवाल ने देसलसर-जांगलू रोड पर एक खेत काश्त पर ले रखा है। शाम को रतनलाल खेत के गेट पर खड़ा था, तभी देसलसर की तरफ से तेज रफ़्तार में आई बोलेरो ने छोटे भाई टक्कर मार दी। जिसके चलते वह गंभीर घायल हो गया, फिर हाथो हाथ छोटे भाई को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। हादसे के बाद बोलेरो चालक गाड़ी वही छोड़कर भाग गया। नोखा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।