Bikaner News
बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को हिला कर रख दिया। महादेव होटल के पास तेज रफ्तार व लापरवाही से चल रही कैंपर गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े चार व्यक्तियों को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान दिनेश और महावीर के रूप में हुई है। वहीं पीड़ितों में पीराराम और हरशि शामिल हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सभी पीड़ित सड़क किनारे खड़े थे। श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के करनेतपुरा निवासी जवाहरलाल पुत्र रुघनाथराम नायक ने नोखा थाने में कैंपर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया गया कि गाड़ी अत्यधिक तेज गति व लापरवाही से चलाई जा रही थी। नोखा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।