Bikaner accident News
बीकानेर जिले के गजनेर थाना क्षेत्र के गंगापुरा गांव में मंगलवार शाम करीब सात बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गलत दिशा से आ रहे एक ट्रेलर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बजरंग खुडिया ने गजनेर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें बताया गया कि ट्रेलर चालक लापरवाहीपूर्वक और गलत दिशा में वाहन चला रहा था। इसी दौरान उसने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मनोज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सोनाराम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गजनेर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ट्रेलर चालक की तलाश जारी है।