RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के बीदासर रोड पर स्थित कृषि मंडी गेट के आगे की है। जहां शुक्रवार को मूंगफली से भरा ट्रक पलट गया।
बताया जा रहा है कि, ट्रक मंडी से निकल कर बीदासर रोड पर चढ़ रहा था। जिसके चलते घूमते समय ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही ट्रक चालक को गंभीर चोट नहीं आई।साथ ही, ट्रक पलटने से ट्रक की में पड़ी सारी बोरियां सड़क पर बिखर गई। जिसके चलते रोड पर ट्रैफिक लग गया। बता दे, बीदासर की कृषि मंडी में मूंगफलियों की अच्छी आवक है। जिससे घूमचक्कर से रेलवे फाटक तक एक किलोमीटर लंबा जाम भी लग गया था।