Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: भीषण आग की चपेट में आई ढाणी, महिला की मौत…
Image

बीकानेर: भीषण आग की चपेट में आई ढाणी, महिला की मौत…

Bikaner News

बीकानेर जिले के पांचू थाना क्षेत्र के भादला गांव में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां आग लगने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान आशा देवी पत्नी भोमाराम प्रजापत के रूप में हुई है। हादसे के वक्त महिला अपने घर में ही मौजूद थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग भादला गांव की रोही स्थित भोमाराम प्रजापत की ढाणी में लगी। पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग इतनी तेजी से फैली कि घर की पूरी संरचना जलकर राख हो गई। इस हादसे में भोमाराम और उनके तीन बच्चे तो किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब हो गए, लेकिन वे अपनी पत्नी आशा देवी को नहीं बचा पाए। बताया जा रहा है कि आग लगते ही स्थिति बेहद भयावह हो गई और सबकुछ चंद मिनटों में स्वाहा हो गया।

मृतका आशा देवी का विवाह वर्ष 2013 में भोमाराम प्रजापत से हुआ था। दोनों के तीन छोटे बच्चे हैं, जो अब मां की ममता से वंचित हो गए हैं।

हर एंगल से की जा रही जांच

फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। पांचू थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आग लगने के कारणों को हर संभावित कोण से परखा जा रहा है। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट या गैस सिलेंडर लीक जैसे पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *