RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ की है। जहां 7 सितंबर शाम 3.50 बजे चलती ट्रेन में महिला का पर्स व नगदी रुपये चोरी हो गए। इस संबध में जुगलकिशोर पुत्र सीताराम शर्मा ने हरिप्रसाद सिखवाल के साथ रतनगढ़ जीआरपी थाने में दर्ज करवाया।
याचक ने बताया कि, वह अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ रतलाम से महामना एक्सप्रेस के स्लीपर-3 में बैठे। देर रात 2 बजे उनके छोटे भाई की पत्नी ने सीकर स्टेशन पर जब फोन निकालने के लिए पर्स ढूंढा तो पता चला किसी अज्ञात चोर ने पर्स चुरा लिया है। ट्रेन के स्लीपर कोच से चोरी हुए पर्स में मोबाईल, 4 हजार रूपए नगदी, एक सोने का मंगलसूत्र व घर की चाबियां थी। जीआरपी थाना सीकर का होने के कारण जीआरपी रतनगढ़ ने बिना नबरी एफआईआर दर्ज की है।