Bikaner News Today
बीकानेर जिले के नोखा के कांकरिया चौक से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे घर में बनी पानी की कुंडी से पानी भरते समय पैर फिसलने से एक महिला की मौत हो गई।
मृतका के बेटे जितेन्द्र कांकरिया ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी मां रोजमर्रा की तरह घर में पानी निकाल रही थीं, तभी अचानक पैर फिसलने से वह कुंडी में गिर गईं। गिरने के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका का शव कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।