Bikaner News
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खेत में काम कर रही महिला को सांप ने डस लिया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना 15 अप्रैल की सुबह की है, जब शांतीदेवी पत्नी गोपालराम खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान अचानक सांप ने उन्हें डस लिया।
परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद शांतीदेवी को बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के बेटे भोमाराम की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।