Bikaner News
बीकानेर जिले में शेरूणा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक युवक ने खेजड़ी के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना 10 मई की सुबह लगभग 5 बजे लिखमीसर उतरादा गांव में हुई।
मृतक की पहचान नानूराम के रूप में हुई है। उसके भाई हीराराम ने शेरूणा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया कि नानूराम ने अज्ञात कारणों के चलते आत्मघाती कदम उठाया और खेजड़ी के पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है।