RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के गंगाशहर क्षेत्र के उदयरामसर ट्रैक की है। जहां मंगलवार की सुबह रजासर निवासी किशन की ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक रेलवे ट्रैक पर चल रहा था। वहीं से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया। उसके शरीर के कई हिस्सों को गंभीर चोट आई। ऐसे में उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फिलहाल शव पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखा गया है। उसके जेब में मिले कुछ कागजात के आधार पर उसकी पड़ताल की गई है। ओर साथ ही परिजनों को भी सूचना करदी गई है। परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि, युवक ने सुसाइड किया है या फिर दुर्घटनावश ये हादसा हुआ है? घटना की जानकारी मिलने पर गंगाशहर पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची।