Bikaner News
बीकानेर जिले के अनूपगढ़ में सोमवार सुबह दिल दहला देने वाला रेल हादसा हुआ। सूरतगढ़ से अनूपगढ़ आ रही ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 5:50 बजे प्रीति पैलेस के पीछे राहु पीर फाटक के पास हुआ, जहां युवक का सिर धड़ से अलग हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। हादसे के कारण ट्रेन को 15 मिनट तक रोका गया, जिससे बठिंडा जाने वाली यह ट्रेन 6:30 के बजाय 6:45 बजे रवाना हुई। फिलहाल, पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है। घटना स्थल स्टेशन से मात्र 5 मिनट की दूरी पर होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।