Bikaner Accident News
बीकानेर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ खिदमतगार खादिम सोसाइटी और असहाय सेवा संस्थान के सेवादार भी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक, पवनपुरी फाटक से करीब 100 मीटर दूर रेलवे लाइन पर युवक का शव मिला। मृतक की पहचान सुरजना चौहानान के अशोक कुमार पुत्र पनाराम के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचित कर दिया। पुलिस के अनुसार, परिजनों की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।