Bikaner News Today
बीकानेर जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना बीकानेर-गंगानगर रेलमार्ग पर कानासर की ओर सामने आई है। मौके पर शव रेल पटरी पर क्षत-विक्षत हालत में मिला। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
मृतक की पहचान पुरानी गिन्नाणी निवासी राजकुमार पुत्र सोहनलाल माली के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय सामाजिक संस्थाओं ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया। सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा था या आत्महत्या। पुलिस सभी पहलुओं से जांच में जुटी हुई है।