Bikaner News
बीकानेर जिले लूणकरणसर थाना क्षेत्र के वार्ड नं. 9 में 28 अप्रैल की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कुंड से गायों को पानी पिलाते समय युवक का पांव फिसल गया, जिससे वह कुंड में जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मूलनाथ के रूप में हुई है। इस हादसे की सूचना मिलने पर मुकेश नाथ ने थाने में मर्ग दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मूलनाथ रोज़ाना की तरह कुंड से पानी निकालकर गायों को पिला रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से वह कुंड में गिर गया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।