Bikaner Accident News
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के रोही ठुकरियासर गांव से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां पानी की तलाश में खेत पर गया युवक कुंड में गिरने से मौत का शिकार हो गया। यह हादसा 13 मई को उस समय हुआ जब सांवरमल नामक युवक खेत में काम कर रहा था और प्यास लगने पर कुंड से पानी निकालने गया।
जानकारी के अनुसार, जैसे ही सांवरमल पानी निकालने लगा, कुंड की छत अचानक ढह गई और वह सीधे पानी में जा गिरा। दुर्भाग्यवश, युवक की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर मृतक के चाचा खुमाराम ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों में इस हादसे के बाद शोक की लहर है और लोगों ने पुराने व जर्जर कुंडों की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।