Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: पोल में करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस…
Image

बीकानेर: पोल में करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस…

Bikaner News

बीकानेर जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक हृदयविदारक हादसे में 26 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक बिजली पोल पर कार्य कर रहा था।

जानकारी के अनुसार, मृतक मनोज, झाडेली गांव निवासी शिवकरण का छोटा भाई था, जो रोही लालासर स्थित एफआरटी कंपनी में कार्यरत था। 3 जून की सुबह लगभग 10 बजे वह लाइन मरम्मत के कार्य के लिए बिजली पोल पर चढ़ा था। इसी दौरान पोल में अचानक करंट आ गया, जिससे मनोज की मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जसरासर थाने में मर्ग दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवार में छाया मातम का माहौल है। मनोज की असामयिक मृत्यु ने न केवल परिजनों को बल्कि पूरे गांव को शोकसंतप्त कर दिया है।

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है कि आखिर कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी कैसे हुई और पोल में करंट कैसे प्रवाहित हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *