Bikaner Accidental News
बीकानेर के जेएनवी थाना क्षेत्र में आर्य हॉस्पिटल के पास शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान 28 वर्षीय बबलू के रूप में हुई है। जो बिहार का रहने वाला था। परिजनों के अनुसार, बबलू सब्जी लेने के लिए घर से निकले थे और रेलवे लाइन पार करते समय यह हादसा हुआ। दुर्घटना में बबलू को सिर में गंभीर चोट लगी थी।
बबलू की पत्नी शिवकुमारी ने बताया कि वह रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बाजार जा रहे थे, लेकिन यह यात्रा उनकी अंतिम बन गई। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।