RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के जसरासर के कुचौर आथूणी की है। जहां ट्रक को पीछे करते समय ट्रक की चपेट में आ गया। इस सम्बंध में आसेरा निवासी भोमराज जाट ने नौरंगदेसर निवासी m चिमनाराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, ट्रक चालक ने ट्रक को स्टार्ट कर के पीछे किया तब ट्रक के डाले को बंद कर रहा व्यक्ति ट्रक के नीचे गिर गया। इस दौरान ट्रक के टायर की उसकी मुंह पर लग गई। जिसके चलते उसे पीबीएम के लिए रवाना हुए पर बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।