RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के गांव रीड़ी की है। जहां 15 अक्टूबर को एक युवक की की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। इस संबंध में साले कालूराम नायक निवासी रीड़ी ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, उसके बहनोई गुसाईंसर बड़ा निवासी 37 वर्षीय चौथूराम नायक रीड़ी में आयोजित जागरण में आए थे। दूसरे दिन 15 अक्टूबर को सुबह 7 बजे वह जब खेत में गए तब डिग्गी में नहाने गए। इस दौरान वह डिग्गी की पाल पर बैठकर नहाने लगे और में पशु चराने के काम में लगा गया। अचानक बहनोई का पैर फिसल गया और वह डिग्गी में डूबने लग गए। डिग्गी के पास ही मनोज नायक ग्वार उपाडने का कार्य कर रहा था। इस दौरान मनोज ने मुझे आवाज देकर बुलाया और हम दोनों ने बहनोई को डिग्गी से बाहर निकलकर उन्हें उपजिला अस्पताल के प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी।