Bikaner News
15 अप्रैल की रात को एनएच-11 स्थित सालासर टोल के पास दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल के पास खड़े थे।
नया गांव निवासी कानाराम मेघवाल ने गजनेर थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि एक अज्ञात वाहन चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी खड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस टक्कर में मोटरसाइकिल के पास खड़े उनके पुत्र डूंगरराम और उसके साथी मेघराज को गंभीर चोटें आईं।
दोनों घायलों को तुरंत गजनेर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने डूंगरराम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश जारी है।