Bikaner News
बीकानेर जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। 30 अप्रैल की शाम को पुगल रोड स्थित ढ़ाणी धर्मकांटे के पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। घटना के संबंध में भरूपावा निवासी पूर्णचंद मेघवाल ने स्विफ्ट कार RJ-07-TA-4171 के चालक के खिलाफ कोटगेट थाने में मामला दर्ज करवाया है।
प्रार्थी के अनुसार, कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए अचानक ब्रेक लगाए, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर कार से टकरा गई। इस हादसे में घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां एक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद से स्विफ्ट चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।