Bikaner News
यह मामला बीकानेर के आर्मी गेट के पास की है। जहां 10 मार्च की शाम को तिपहिया टैक्सी ने युवक को टक्कर मार दी। इस संबंध में डूंगर कॉलेज एनसीसी क्वार्टर के पीछे निवासी किशनलाल ने टैक्सी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
याचक ने बताया कि, मेरा बेटा चांदरतन अपनी साइकिल का पंचर करवाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान टैक्सी चालक लापरवाही से टैक्सी चलते हुए मेरे बेटे को टक्कर मार दी। जिसके बाद उसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।