RASHTRADEEP NEWS
बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर युवक की मौत हो गई। यह हादसा कोलायत थाना क्षेत्र के दियातरा में पांच दिसंबर को हुआ। जहां बोलेरो गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। इस संबंध में कोलायत पुलिस थाने में गोगड़ीयावाला पुलिस थाना बज्जू निवासी चन्द्रभान ने बोलेरो ड्राईवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि उसके काका का लड़का उतम सिंह व इसके साथ दिनेश दोनों मोटरसाईकिल लेकर खेत से अपने गांव जा रहे थे।
इस दौरान पीछे से तेज गति से एक बोलेरो आयी जिसने मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। इस टक्कर में उतम सिंह को चोट लगी। जिसको इलाज के लिए कोलायत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर बोलेरो ड्राईवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।