RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के छतरगढ़ के कंकराला की है। जहां 21 जुलाई को एक युवती को डरा धमका कर जेवरात और नकदी छीन ले गया। इस संबंध में मन्नत खातून ने राजुराम, बीरबल, हसीना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, उसकी बेटी को डरा धमकाकर उसकी बेटी से चांदी का कड़ले, पायजेब, सोने के झुमके, सोने की नेकलेस, टॉप्स व अलमारी में रखे 10 हजार रूपए लेकर फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।