Bikaner News
हदां थाना क्षेत्र के नेणियां गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 21 वर्षीय युवक की जान चली गई। यह हादसा 3 मई की शाम को उस वक्त हुआ जब युवक बाइक से कहीं जा रहा था।
मृतक के रिश्तेदार रामजीवन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, युवक कैलाश अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहा था, तभी अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल कैलाश को तुरंत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हदां पुलिस ने रामजीवन की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर ली है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।