RASHTRADEEP NEWS – यह घटना बीकानेर जिले के पूगल थाना क्षेत्र के 750 आरडी के पास की हैं। जहां नहर में पैर फिसल जाने से युवक गिर गया। 24 घंटे बीतने जाने के बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही, एसडीआरएफ और गोताखोर टीम मौके पर लगातार युवक की तलाश में जुटी हुई है। युवक का नाम नागौर निवासी महेंद्र यादव है। बता दे, अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। देर रात को अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा था। अब सुबह से युवक की तलाश फिर से शुरू की है।