RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र के सामुदायिक भवन के पास की है। जहां 20 दिसम्बर की सुबह 22 वर्षीय युवक पर सरिये से वार किया। इस सम्बंध में आईस फैक्ट्री के पास भीनासर निवासी किसनलाल खुडिय़ा ने मनोज, राजु के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
याचक ने बताया कि, में काम के लिए जा रहा था, इसी दौरान मनोज ने मेरे साथ गली गलोच करते हुए, मेरे सर पर सरिये से वार किया। जिससे सिर पर चोट लगने से बेहोश हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।