Bikaner Crime News
बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत्र के गुड़ा गांव में शनिवार रात एक युवक की संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय महेशलाल के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक के भाई प्रहलादराम सुथार ने पुलिस को सूचना दी कि रात का भोजन करने के बाद सभी परिजन अपने-अपने कमरों में सोने चले गए थे। महेशलाल भी अपने कमरे में गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक कोई आहट नहीं मिलने पर परिवार ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। खिड़की से झांकने पर उसे फंदे से लटका पाया गया। परिजनों और ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कोलायत थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों को लेकर पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।