RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के लूणकरनसर सोमवार को उदेशिया गांव के पास कंवरसेन लिफ्ट नहर में नहाने के लिए उतरा एक युवक नहर में डूब गया। युवक को फिलहाल गोताखोर बाहर निकालने में जुटे हैं। सोढवाली निवासी 27 वर्षीय युवक अपने एक साथी के नहर में नहाने के लिए उतर गया और पानी में डूब गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सोढवाली के दुलाराम मेघवाल उम्र 27 वर्ष साथ सोमवार को दोपहर में गांव जा रहे थे।
भीषण गर्मी के चलते बीच रास्ते में उदेशिया के पास कंवरसेन लिफ्ट नहर में उतर गया। दुलाराम का पैर गहरे पानी में फिसल गया। उसका एक साथी भी था जिसने दुलाराम को डूबता देख शोर मचाया और बचाने का प्रयास किया। लेकिन दुलाराम देखते ही देखते डूब गया। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश जारी की।