RASHTRADEEP NEWS – यह घटना बीकानेर के घड़सीसर की है। जहां मंगलवार देर रात 1 बजे 32 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। इस संबंध में झारखंड निवासी रंजीत कुमार रिपोर्ट दर्ज करवाई।
याचक ने बताया कि उसका भाई दीपक शौच करने के बाद ट्रेन की पटरियों के ऊपर से दूसरी तरफ जा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई। जिसके चलते वह ट्रेन की चपेट ने आ गया ओर घायल हो गया। जिसके चलते आसपास के लोगों द्वारा तुरंत युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। बुधवार को इलाज के दौरान उसकी युवक की मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।