Bikaner News
बीकानेर जिले केवजामसर थाना क्षेत्र के खारा जलाशय में नहाने गए युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुधीर के रूप में हुई है, जो अपने घर से नहाने के लिए जलाशय गया था।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक सुधीर की मौत हो चुकी थी। मृतक के बड़े भाई राहुल ने इस संबंध में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।