RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के खाजूवाला की है। जहां 23 सितंबर की रात को पिस्तौल की नोक पर रात भर कमरे में बंद रखकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने मंगलवार को खाजूवाला थाना में मामला दर्ज करवाया है।
याचक ने बताया कि, रावला मंडी में रहने वाली महिला और उसके बीच 1 साल पहले जान पहचान हुई। महिला ने उसे धर्म बहन बनाया लिया। साथ ही, उसके घर आना जाना भी शुरू कर दिया। 22 सितंबर को महिला और उसके पुत्र ने फोन के जरिए मुझे अपने घर बुलाया। 23 सितंबर की रात को महिला और उसके पुत्र उसकी पत्नी, पिता, भाई और अन्य ने उसके साथ मारपीट करी और पिस्टल दिखाकर जबरदस्ती कमरे बंद कर दिया। बाद में बुलाए गए चार अन्य लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया। जब अगले दिन सुबह 8 बजे बाहर निकाला तब कहा अगर किसी को बताया तो अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे। घटना के बाद पीड़िता को खाजूवाला बस अड्डे से रावला मंडी जाने वाली बस में बैठा दिया।
जब पीड़िता अपने घर पहुंची तब उसने अपने पड़ोस में रहने वाली महिलाओं को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दि है।