Bikaner Accident News
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के नेशनल हाईवे पर हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह हादसा गांव हेमासर की रोही के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को गलत दिशा से टक्कर मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बंबलू निवासी विक्रमसिंह पुत्र रघुवीरसिंह ने थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके चाचा का बेटा वीरेंद्रसिंह पुत्र कानसिंह, जो पेशे से ड्राइवर था, बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की ओर जा रहा था। कार में विक्रमसिंह पुत्र रामपालसिंह और भानीराम पुत्र राजू नाई भी सवार थे। तभी हेमासर की रोही में सामने से आ रहे एक लापरवाह ट्रक चालक ने गलत दिशा में गाड़ी चलाते हुए उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वीरेंद्रसिंह को गंभीर चोटें आईं। साथ ही अन्य सवार भी घायल हो गए। घायलों को पहले स्थानीय सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से वीरेंद्रसिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान 14 मई को वीरेंद्रसिंह ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और जानलेवा दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।