Bikaner News
बीकानेर के सर्वोदय बस्ती स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास 24 मार्च को एक युवक पर एकराय होकर जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नकाबपोश बदमाशों ने लोहे व लकड़ी के डंडों से युवक को बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सुभाषपुरा निवासी अरमान ने मुक्ताप्रसाद थाने में चिरंजीत बिश्नोई समेत 10-12 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार, हमलावरों ने अपने चेहरे ढके हुए थे और अचानक उस पर हमला कर दिया। इस मारपीट में उसका मोबाइल भी टूट गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल मुन्नाराम को सौंपी है। इस हमले के पीछे क्या वजह थी और कौन-कौन शामिल था, इसकी गहराई से जांच जारी है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।