RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां रविवार को युवक पर मारपीट कर जानलेवा किया। इस संबंध में लाखनसर निवासी सुल्ताननाथ पुत्र रावतनाथ सिद्ध ने लाखनसर निवासी राजूनाथ, मुलनाथ, रामप्रताप,गिरधारीनाथ, ओमनाथ, रामनिवास, श्यामनाथ अन्य तीन-चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
याचक ने बताया कि, उसके पुत्र भागीरथनाथ की श्रीडूंगरगढ़ में पेस्टीसाईड की दुकान है। रोज गांव से दुकान आना जाना करता है। रविवार शाम 6:30 दुकान मंगल कर श्रीडूंगरगढ़ से रवाना होकर सुरजनसर से उदासर के मध्य ताल के पास पहुंचा तब उसकी बाइक को वहां एक ब्रेजा कार व दो मोटरसाईकल सवारों ने रास्ता रोक कर घेर लिया। आरोपियों कुल्हाड़ी व रॉड से उसके पुत्र को जान से मारने की नियत से मारपीट कर 3 लाख 7 हजार रूपए व चांदी का कड़ा और दस्तावेज लेकर ले गए। आरोपियों ने घायल को घर के आगे फेंक कर चले गए। जहां घायल युवक पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।