Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: युवक के साथ मारपीट कर कि निर्दियता…
Image

बीकानेर: युवक के साथ मारपीट कर कि निर्दियता…

RASHTRADEEP NEWS

यह घटना बीकानेर जिले के लूणकरणसर के मलकीसर स्टेशन के पास की है। जहां 14 सितम्बर की सुबह एक युवक का अपहरण कर मारपीट पीड़ा दी। इस सम्बंध में लूणकरणसर पुलिस थाने में पीडि़त के भाई ने महेन्द्र शर्मा, मोहरसिंह, पृथ्वीसिंह, आसुसिंह, संदीप सिंह एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

याचक ने बताया कि, उसका भाई स्टेशन के पास घूम रहा था। इसी दौरान आरोपि गाडिय़ों में सवार होकर आए। आरोपियों ने भाई का अपहरण कर जबरदस्ती गाड़ी उसे ग्राम पंचायत पीपेरा के भवन में ले गए। जहां उसे बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करी। अपहरण की सूचना मिलने पर याचक अपने चाचा के साथ वहां पहुंचा। तब उन्होंने अपने भाई को बचाने की कोशिश की, पर आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। साथ ही, देशी पिस्तौल दिखाकर धमकाया जान से मारने की धमकी भी दी। ज्यादा मारपीट से युवक वही बेहोश हो गया। आरोपी ने उसे मरा समझकर वहा से भाग गए। साथ ही बताया जा रहा है कि इस दौरान युवक के साथ निर्दियता भी कि गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *