RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जसरासर के कुचौर आथूणी गावं के बस स्टैंड की है। जहां बस स्टैंड पर युवक के साथ मारपीट कर पैसे छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कुचौर आथूणी निवासी सुखसागर पुत्र हरचंद ने अपने ही गांव के सुभाष, सुरेन्द्र, मांगीलाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना 31 जुलाई की है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ थाप मुक्कों से मारपीट कर बैग के अंदर रखे रुपए निकाल ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।