Bikaner News
बीकानेर जिले के हदां के दासौड़ी गांव में 55 वर्षीय शिक्षक की पानी के कुंड में गिरने से मौत हो गई। यह घटना 19 मार्च की बताई जा रही है।मृतक देवराज, जो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दासौड़ी में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे, स्कूल परिसर में बने पानी के कुंड में पानी भरते समय अचानक उसमें गिर गए। जिससे उनकी मौत हो गई।
परिजनों की ओर से खिंदासर निवासी पृथ्वीराज ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल की और शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। फिलहाल, प्रशासन ने इस मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।