Bikaner News
यह घटना बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के कुनपालसर की है। जहां 8 मार्च की रात को हथियारों से लैस होकर आए आरोपियों ने जबरदस्ती नाबालिग को गाड़ी में डालकर ले गए। इस सम्बंध में कुनपालसर निवासी ने राजुराम, मुनीराम, भरत, लाला, मुकेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
याचक ने बताया कि, सभी आरोपी हथियारो से लेश होकर आए और मेरी बेटी को उठाकर ले गए। जब मैने ओर मेरी पत्नी ने रोकने की कोशिश की तब आरोपियों ने हथियार से हमला कर दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।