RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ की है। जहां जबरन खेत में घुसकर एक महिला सहित उसके परिवार के साथ की मारपीट करने के आरोप का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार तोलियासर निवासी सुशीला देवी पत्नी शैतानसिंह सुनार ने गांव के ही सीताराम पुत्र पोकरराम पुरोहित, मघराज पुरोहित, श्रीडूंगरगढ़ निवासी मूलचंद व उदरासर निवासी तेजाराम पुत्र मालाराम जाट के खिलाफ दर्ज करवाए मामले में बताया कि तोलियासर गांव की रोही में उसके खेत पर कब्जा करने की नीयत से आरोपियों ने 12 पट्टियां तोड़ दी व तारबंदी को उखाड़ दिया। परिवादिया व उसके पति और परिवार के साथ गाली गलौच कर मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।