RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर पुलिस की डीएसटी टीम द्वारा नशीले पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सूचना मिलने पर एक तस्कर को 400 ग्राम अवैध अफ़ीम, 20,000 की नकदी सहित आरोपी को गिरफ़्तार किया है।
व्यास कालोनी पुलिस के अनुसार पुलिस को इनपुट मिला था कि पॉलिटेक्निकल कॉलेज रोड पर एक तस्कर कार से अफीम की सप्लाई देने जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर युवक को पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास 400 ग्राम अवैध अफीम व 20,000 नकदी बरामद की हैं। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम ओमप्रकाश सुथार पुत्र बंजरगलाल सुथार निवासी रामदेवजी मंदिर के पास बंगलानगर बताया।
पुलिस ने कार जप्त कर आरोपी के विरोध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। तस्कर से अवैध अफीम के संबंध में पूछताछ की जा रही है। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त रूप से इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।