Bikaner News
बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में शराब के ठेके पर मारपीट और लूटपाट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सिढ़ा निवासी लोकेन्द्र ने विक्रम, जेठु, कुलदीप, नरेन्द्र, ओपेन्द्र, कालु, श्रवण, हुकुम और उम्मेद के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना 18 अप्रैल की रात करीब 12 बजे की है। पीड़ित लोकेन्द्र ने बताया कि आरोपी आपस में साजिश रचकर आए और उसके साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद शराब के ठेके से बड़ी मात्रा में शराब और नगदी लूट कर फरार हो गए। बज्जू पुलिस ने लोकेन्द्र की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।