Bikaner News
बीकानेर। गुरुवार रात मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुई महिला की मौत के बाद शुक्रवार को पुलिस जहां अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी रही, वहीं शनिवार सुबह इस मामले ने नया मोड़ ले लिया। मृतका के परिजनों और समाज के लोगों ने पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत एक सोची-समझी साजिश का परिणाम है। उन्होंने मांग की है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए और परिवार के एक सदस्य को संविदा नौकरी दी जाए ताकि परिवार का भरण-पोषण संभव हो सके।
प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे मृतका का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इस घटनाक्रम के चलते प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। घटना ने इलाके में आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है और अब सभी की नजरें प्रशासन के अगले कदम पर टिकी हुई हैं।