RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में अनबन के चलते घर में घुसकर चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार रिड़ी निवासी नौरंगलाल पुत्र हरखाराम मेघवाल ने दी रिपोर्ट में बताया कि वह ट्रक चालक है।
27 मार्च को उसके गाड़ी मालिक कालुराम को गांव के राधेश्याम ने फोन कर बताया कि नोरंगलाल के घर में हरीराम पुत्र प्रकाश, प्यारेलाल पुत्र भंवरलाल, रामकुमार पुत्र साजनराम मेघवाल निवासी रिड़ी ने रात में चोरी कर ली व घर में रखे सामान को जला दिया है। तब उसने अपने भाई और पिता को बताया। उन्होंने जाकर देखा, तो दोनों कमरों के ताले टूटे थे और सामान बिखरा पड़ा था। परिवादी ने बताया कि तीनों आरोपी उससे अनबन हो रखी है और उसे जान से मारने की नीयत से घर में घुसे थे। वह घर में नहीं मिला, तो चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।