Bikaner Accidental News
बीकानेर जिले के जामसर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ घर के बाहर खेल रहे 10 वर्षीय मासूम बालक की तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से मौत हो गई। हादसा सोमवार शाम करीब 3:45 बजे हुआ, जब बच्चा अपने ननिहाल में गली के पास खेल रहा था।
मृतक की पहचान 10 वर्षीय देवकिशन नायक के रूप में हुई है, जो मालासर निवासी हेतराम नायक का भांजा था। घटना के वक्त बच्चा जामसर स्थित ननिहाल में रह रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप चालक तेज गति से वाहन चलाते हुए आया और गली में खेल रहे देवकिशन को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने तत्काल उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की शिकायत पर जामसर पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।