Bikaner News Today
बीकानेर के बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली। पांच वर्षीय जूली फैक्ट्री के हाइड्रोलिक गेट में फंस गई और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से गुस्साए परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की।
घटना के बाद परिजनों ने पुलिस में मर्ग दर्ज करवाई, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन मौन रहा। ऐसे में भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया आगे आए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आरसीपी कॉलोनी पहुंचे। भगवान सिंह ने फैक्ट्री मालिक को मौके पर बुलवाया और परिजनों की मौजूदगी में मुआवजे की मांग को लेकर सख्त तेवर दिखाए।
लेकिन सवाल उठता है, औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी किसकी है? क्या ऐसे हादसों के बाद ही प्रबंधन चेतेगा? भाजपा नेता भगवान सिंह ने प्रशासन और श्रम विभाग से भी इस घटना की जांच और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।